Mumbai Elphinstone Stampede: बॉलीवुड स्टार्स ने निकाला गुस्सा, कहा- सपनो का शहर या डरावने सपनों का

मुंबई में एलफिस्टन रोड और परेल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर आज सुबह मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। पुलिस द्वारा जाहिर किए गए संदेह के मुताबिक फुटओवर ब्रिज के पास तेज आवाज के साथ हुए शॉट सर्किट हुआ था जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वह भागने लगे। इस हादसे के बाद जहां कई राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, वहीं कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस हादसे के बाद अपनी सांत्वनाएं घायलों और मृतकों के परिवार को दीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने कहा- यह बहुत गलत है। एक ऐसा शहर जो अपनी चरम सीमा तक फैल गया है, हमें ज्यादा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। उन लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं जो आज प्रभावित हुए हैं।
डायना के अलावा रवीना टंडन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर और शेखर कपूर जैसे कई सितारों ने अपनी भावनाएं ट्विटर हैंडल के माध्यम से व्यक्त की हैं। रवीना टंडन ने लिखा- हादसा, शिकार हुए लोगों के परिवारों को सांत्वना। एक हादसा जिसे रोका जा सकता था। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा- मुंबई के एल्फिंस्टोन स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों और जख्मी लोगों के बारे में जानकर मैं बहुत डरा हुआ, दुखी और टूटा हुआ हूं। सभी के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बादशाहो के एक्टर अजय देवगन ने मुंबई पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट जिसमें उन्होंने रक्तदान करने और मदद करने का निवेदन किया है को रीट्वीट करते हुए लिखा है- कृपया मदद करें।