भारत-पाकिस्तान सीरीज के दौरान जब इस क्रिकेटर का काट दिया गया था रेजर से हाथ

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा ही हाईवोल्टेज रहा है। हालांकि दोनों मुल्कों में तनाव के बाद सीरीज खेले जाने का सिलसिला फिलहाल बंद है। अब सालभर में इक्का-दुक्का मौका ही होता है जब इन टीमों के बीच आपस में भिडंत हो। मगर इससे पहले जब दोनों देश आपस में कोई श्रृंखला खेलते थे तो वो माहौल देखने लायक होता था। सड़कों पर पसरा सन्नाटा साफ जाहिर कर देता था कि उस दिन का मुकाबला किस कदर हाई वोल्टेज है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी ही सीरीज के दौरान एक क्रिकेटर को चोटिल तक कर दिया गया था।

जी हां, ये बात है सन् 1960 में खेले गए भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की। जब पाकिस्तान के खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद के हाथ को रेजर से काट दिया गया। हनीफ कार से कहीं जा रहे थे। अगला मैच भारत के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम (मुंबई) में खेला जाना था। हनीफ को कार में बैठा देख कुछ फैंस उनकी तरफ आए। हनीफ ने भी अपना हाथ कार से बाहर निकाला। जब फैंस से हाथ मिलाकर हनीफ ने हाथ अंदर किया तो उनके होश उड़ गए।

हनीफ ने देखा कि उनके हाथ पर कटने का निशान है। इतना साफ था कि ये निशान किसी रेजर से बना है। हनीफ के हाथ से जबरदस्त खून बह रहा था। इसे देखते हुए उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहर को फैलने से बचाने के लिए तुरंत इंजेक्शन भी लगा दिया गया। मैच से पहले डॉक्टर ने हनीफ को अनफिट घोषित कर दिया। ये जानकर हनीफ निराश हो गए क्योंकि ये मैच देखने उनकी अम्मी भी आ रही थी। हालांकि कप्तान फजल महमूद चाहते थे कि हनीफ टेस्ट खेलें और हुआ भी यही। हनीफ दर्द में भी वो टेस्ट खेले और 160 रन बना डाले।

बता दें कि 21 दिसंबर 1934 को गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुए हनीफ ने 55 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों की 97 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 3915 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रन रहा। हनीफ ने टेस्ट में 12 शतक, जबकि 15 अर्धशतक जड़े। वहीं हनीफ ने 238 प्रथम श्रेणी मैचों की 370 पारियों में 499 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 17059 रन बनाए। 11 अगस्त 2016 को कराची में 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *