भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकी घुसपैठ के लिए बनाई सुरंग को किया नाकाम

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की तरफ से खोदी गई एक 14 फुट लंबी सुरंग मिली है। यह सुरंग ऐसे समय में मिली है, जब एक दिन पहले ही बीएसएफ के फील्ड कमांडरों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच एक फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें आपस में सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखेंगे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “अरनिया सेक्टर के दमाना के निकट विक्रम और पटेल चौकियों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सफाई अभियान के दौरान एक निर्माणाधीन सुरंग का पता चला। जब इस सुरंग का पता चला, उस समय यह 14 फुट लंबी थी।” अधिकारी ने कहा, “सुरंग से बरामद की गई युद्ध सामग्री से वहां सशस्त्र घुसपैठियों की मौजूदगी का संकेत मिलता है, वापस भागने में कामयाब रहे।” अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरंगों का पता लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया था।

पिछले 15 दिनों से इसी इलाके से पाकिस्‍तानी सेनाएं गोलीबारी कर रही थी। सुरंग से सेना को हथियार, बैटरियां, खाने का सामान और शैंपू बरामद हुआ है। यह सुरंग ठीक उस सीमा के नीचे मिली है जो भारतीय क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए बनाई गई है। एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि इस सुरंग का निर्माण जम्‍मू में ‘त्‍योहारी सीजन में तबाही फैलाने’ के लिए बड़ी संख्‍या में आतंकियों को भारत में प्रवेश कराने के लिए किया गया था।

भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर पिछले सात महीनों में मिली यह दूसरी सुरंग है। इससे पहले सम्‍भा के रामगढ़ सेक्‍टर में सुरंग मिली थीं। बीएसएफ का अनुमान है कि इन सुरंगों का हाल के दिनों में पाकिस्‍तान की ओर से बढ़े सीजफायर उल्‍लंघनों से जुड़ाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *