बुलेट ट्रेन परियोजना नोटबंदी जैसा कदम होगा जिससे हर चीज खत्‍म हो जाएगी’ : पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह नोटबंदी जैसा कदम होगा जिससे हर चीज खत्म हो जाएगी। उन्होंने इसकी बजाए रेलवे सुरक्षा बेहतर करने पर खर्च करने का सुझाव दिया। मुंबई के उपनगर रेलवे स्टेशनों पर और एलफिन्सटन को जोड़ने वाले एक फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री का बयान आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना साधारण लोगों के लिए नहीं बल्कि ‘‘ताकतवर और रसूखदार लोगों के लिए अहम की यात्रा’’ है।

चिदंबरम ने यह भी सुझाव दिया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लाख करोड़ रूपए इस परियोजना की बजाए रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने पर खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बुलेट ट्रेन नोटबंदी की तरह होगी। सुरक्षा सहित हर चीज को यह खत्म कर देगी ।’’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘रेल मंत्री एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं। एक लाख करोड़ रूपए रेल सुरक्षा, ट्रैक, सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए ना कि बुलेट ट्रेन पर ।’’

दूसरी तरफ, मुंबई के परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने पुल पर मची भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय हरकत में आ गया है। आनन-फानन में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक चर्चगेट स्थित पश्चिमी रेलवे मुख्‍यालय में बुलाई। बैठक के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि ‘रेलवे 150 साल पुरानी परंपरा को सिर के बल उलटने जा रहा है। अब से फुटओवर ब्रिज को अनिवार्य किया जाएगा, यात्री सुविधा की वस्‍तु नहीं समझा जाएगा।’

गोयल ने कहा कि ”ब्‍यूरोक्रेसी या अन्‍य किसी वजह से होने वाली देरी को खत्‍म करने के लिए मैंने जनरल मैनेजर्स को सुरक्षा के लिए कितना भी खर्च करने की शक्ति दी है।” गोयल ने अब वही कदम उठाने की बात कही है जिसके बारे में सोशल मीडिया पर लंबे समय से मांग उठ रही है। गोयल ने कहा, ”मुंबई के उपनगरीय स्‍टेशनों व सभी उच्‍च-ट्रैफिक वाले स्‍टेशनों पर अतिरिक्‍त एस्‍केलेटर्स की व्‍यवस्‍था की गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *