6 महीने तक ट्वीट नहीं, सिर्फ रिट्वीट करेंगे दिग्विजय सिंह, जानें क्यों
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए कई बार विवाद को जन्म दे चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह 6 महीनों के लिए कोई ट्वीट नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार (30 सितंबर) से 3,300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा में पत्नी अमृता राय उनके साथ हैं। परिक्रमा शुरू करने से पहले दिग्विजय ने कहा कि वह यात्रा के दौरान राजनीति की बातें नहीं करेंगे। राज्य में चुनावों से ठीक एक साल पहले हो रही यात्रा के बारे में दिग्विजय ने कहा कि यह पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधि है। दिग्विजय ने कहा कि वह ट्वीट नहीं करेंगे, सिर्फ रि-ट्वीट करेंगे।
दिग्विजय शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे नरसिंहपुर जिले के नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर स्थित बरमान खुर्द घाट पहुंचे। वहां बरमान खुर्द घाट में नर्मदा की विधि-विधान से पूजा के बाद दोपहर तीन बजे बरमान घाट से पैदल परिक्रमा शुरू की। वे शाम को बरिया घाट पहुचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम किया। तय कार्यक्रम के अनुसार, दिग्विजय दूसरे दिन एक अक्टूबर को नरसिंहपुर जिले के बरिया घाट से फिर परिक्रमा शुरू कर अंडिया घाट पर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। अंडिया घाट से चलकर वे लिंगा घाट पहुचेंगे और देर शाम को कोठिया घाट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह परिक्रमा के तीसरे दिन दो अक्टूबर को कोठिया घाट से बिछुआ पहुचेंगे, बछुआ से नरवारा, खेड़ा खकरिया होते हुए भटेरा घाट में रात्रि विश्राम करेंगे। नर्मदा परिक्रमा के चौथे दिन तीन अक्टूबर को भटेरा घाट से परिक्रमा शुरू कर रिछावर शोकलपुर पहुंचेंगे।
परिक्रमा के पांचवें दिन चार अक्टूबर को वे शोकलपुर से उसराय होते हुए सोनादहार पिपरपानी पहुचेंगे, वहां से चलकर खरैती में रात्रि विश्राम करेंगे। छठे दिन पांच अक्टूबर को खरैती से निमावर, संदूक, सिरसिरी होते हुए मोहड़ घाट पहुचेंगे, जहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।