17 साल के क्रिकेटर ने तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू मैच की एक पारी में चटकाए 8 विकेट
पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों की दुनिया में हमेशा अलग पहचान रही है। स्विंग, रिवर्स स्विंग में उन्हें महारथ हासिल है। इमरान खान, शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनुस और अब्दुल रज्जाक ने कई बार टीम को मुश्किलों से उबारा है। लेकिन पड़ोसी देश को एक और शानदार गेंदबाज मिला है, जो भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। इस खिलाड़ी का नाम है शाहीन अफरीदी, जिन्होंने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया है और मैदान पर गजब का खेल दिखाया है। कायद-ए-आजम ट्रॉफी में विस्फोटक शुरुआत करते हुए 17 वर्षीय अफरीदी ने रावलपिंडी के खिलाफ खान रिसर्च लेबोरेटरी (केआरएल) की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में 15 ओवरों में 39 रन देकर 8 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने 47 साल पुराना नदीम मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मलिक ने 1973-1974 में अपने डेब्यू मैच की किसी पारी में 58 रन देकर 8 विकेट झटके थे। शाहीन ने मैच की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 8 विकेट झटके।