कोका-कोला की बोतल का रूप बनाकर चोरी करने आया चोर, देखिये आगे क्या हुआ
डकैटी, लूट और चोरी की घटनाएं न्यूज में आपने कई बार देखी और पढ़ी होगी। हर बार लूटरों का अंदाज कुछ अलग या फिल्मी होता है। जब भी चोरी व लूट की घटनाएं सामने आती है, उसमें एक चीज कॉमन होता है…वो है कॉस्ट्यूम! चोर या लूटेरे बिना कॉस्ट्यूम के इस तरह की घटना को अंजाम नहीं देते हैं। अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। लेकिन इस मामले में एक दिलचस्प बात ये है कि लूटेरे ने अलग तरह का कॉस्ट्यूम पहना था। जिसके बारे में न किसी ने सोचा होगा, न किसी ने सुना होगा। दरअसल, अमेरिका के केंटकी के हेंडरसन में लूटेरे ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से कोका कोला की बोतल जैसी कॉस्ट्यूम पहनकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
यह घटना केंटकी में स्थित एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की है, जहां लूटेरा सुबह सात बजे के आस-पास कोका कोला जैसी कॉस्टयूम पहनकर रेस्टोरेंट में पहुंच गया। लूटेरे के हाथ में एक बंदूक भी थी और इसी के सहारे उसने इस घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला सामने आने के बाद अब केंटकी पुलिस इस लुटेरे की तलाश में है। पुलिस के लिए यह लूटेरा अब चुनौती बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध उस समय रेस्टोरेंट में पहुंचा, जब वह रेस्टोरेंट बंद था, वहां बस रेस्टोरेंट का मैनेजर मौजूद था। पुलिस ने बताया कि लूटेरे ने गन दिखाकर मैनेजर से करीब 500 डॉलर की लूट की।
हेंडरसन पुलिस डिपार्टमेंट ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि संदिग्ध लुटेरा कोका कोला की बोतल जैसी कॉस्ट्यूम पहनकर रेस्टोरेंट में मैनेजर से ब्रेड मांगता है। मैनेजर उसे ब्रेड देता है, तभी वो बंदूक दिखाकर रेस्टोरेंट में घुस जाता है और 500 डॉलर की लूट कर मौके से फरार हो जाता है।