गोतस्करी में गिरफ्तार मुस्लिम भाइयों से मिली ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति, लगा गैंगस्टर एक्ट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गो तस्करी का मामला सामने आया है। यहां तीनों मुस्लिम भाइयों के पास से ढाई करोड़ की संपत्ति मिली है, जो उन्होंने गो तस्करी के जरिए खड़ी की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर दिया है।
जिलाधिकारी ने गांव के तहसीलदार को आरोपी फरहान और उसके भाई शारिक और सुभान की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के बाद तहसीलदार आनंद कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस ने आरोपी भाइयों के प्लॉट जब्त करना शुरू कर दिए। आरोपियों ने ग्रामीण के साथ शहरी इलाकों में भी संपत्तियां खरीदी थीं।
एएसपी पंकज कुमार पांडे ने इस बाबत कहा कि आरोपी फरहान मिया सराय का रहने वाला है। वही गोतस्करी के गैंग का सरगना है। पूछताछ में उसने पिछले पांच सालों से इस तरह के अवैध धंधों में लिप्त होने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों को डीएम के हवाले किया है।
जून में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोतस्करी और गोहत्या को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ये दोनों की चीजें अपराध मानी जाएंगी और ऐसा करने वालों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।