AIADMK के दोनों धड़े एक, EPS बने रहेंगे CM, OPS बने डिप्टी, शशिकला की होगी छुट्टी

तमिलनाडु की राजनीति एक बार फिर से करवट ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद दो धड़ों में बंटी AIADMK एक बार फिर एक हो गई है. AIADMK के दफ्तर में ई. पलानीस्वामी और ओ. पन्नीरसेल्वम ने इसका ऐलान किया. पन्नीरसेल्वम पार्टी के संयोजक होंगे, वहीं पलानीस्वामी को सह-संयोजक बनाया गया है.

AIADMK के दफ्तर में विलय के ऐलान के बाद ई. पलानीस्वामी सूबे के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जबकि ओ. पन्नीरसेल्वम को डिप्टी सीएम बनाया गया है. चेन्नई स्थित राजभवन में राज्यपाल ने पन्नीरसेल्वम को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई. खबरों के मुताबिक वित्त मंत्रालय का जिम्मा पन्नीरसेल्वम के पास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *