ट्विटर पर घिर गए यूपी के ऊर्जा मंत्री, लोगों ने कहा- डिटेल्स मांगते हो, बिजली नहीं ठीक कराते
उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा को लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर घेर लिया। लोगों ने ट्रोल करते हुए आरोप लगाया कि मंत्री जी सिर्फ समस्याओं का डिटेल मंगवाते हैं लेकिन उसे ठीक नहीं कराते। दरअसल, मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा था, “यूपी: ट्रांसफार्मर फुंका हो या टूटा हो तार, इन नंबर पर बिजली विभाग से करें शिकायत” इसमें हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल प्री नंबर- 18001803023 का भी उल्लेख है। मंत्री के इस ट्वीट पर तुरंत एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी, “1912 पर कोई सुनवाही नही हो रही है।” इसके जवाब में मंत्री ने लिखा, “कृपया अपना और समस्या का पूरा विवरण emofficeup5@gmail.com पर भेजें।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा है, “शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही होती।” मंत्री प्राय: हर शिकायत पर अपनी समस्या और शिकायतकर्ता का पूरा विवरण मेल करने को कह रहे हैं। मंत्री के जवाब से संतुष्ट एक यूजर ने लिखा है, “जो लोग आज ये बोल रहे है कोई नही सुनता, उनसे सिर्फ इतना पूछना क्या इससे पहले कोई मंत्री इतना भी करता था ??जो आज हो रहा है #मुझे भक्त नासमझे” इसके जवाब में एक यूजर ने मंत्री को भेजी गई ईमेल के स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा है, “कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।”