बच्ची ने बनाया गांधी जयंती का प्रोजेक्ट, मम्मी ने देखा तो उड़ गए होश
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। राष्ट्रपिता, बापू जैसे नामों से पहचाने जाने वाले महात्मा गांधी को आज उनके 148वीं जयंती पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी कई जगह गांधी जयंती मनाई जा रही है। यूएन द्वारा गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस मौके पर जहां राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को फेसबुक से लेकर ट्विटर तक पर लोग शेयर कर रहे हैं। दरअसल इस तस्वीर में एक लड़की अपनी ड्रॉइंग कॉपी में महात्मा गांधी की तस्वीरें चिपका रही है। इस तस्वीर के वायरल होने का कारण ये है कि ये बच्ची बापू की जिन तस्वीरों को अपनी कॉपी में चिपका रही है उसे वह 2000 और 500 के नोटों से काट रही है। लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि बच्ची ने गांधी जयंती पर बनाया प्रोजेक्ट, मम्मी ने देखा तो उड़े होश।