अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना- इटैलियन चश्मा उतारोगे तो दिखेगा गुजरात का विकास

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको इटैलियन चश्मा उतारकर गुजराती चश्मा पहनना होगा, तभी आप देख पाएंगे कि भाजपा सरकार ने गुजरात में कैसा विकास किया है। शाह ने यह बयान राज्य के पोरबंदर में गुजरात गौरव यात्रा के दूसरे हिस्से की शुरुआत करते हुए दिया। बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां राज्य में जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं अमित शाह भी भाजपा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस हमसे पूछती है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने इन तीनों वर्षों में गुजरात को क्या दिया? मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि मोदी सरकार ने गुजरात में एम्स को मंजूरी दी है। इसके साथ ही राजकोट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी, नर्मदा डैम की ऊंचाई बढ़ाने की मंजूरी और छह लाख शहरी गरीबों को मकान दिया है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि लगता है कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष यह सब भूल गए हैं। शाह ने साथ ही कहा, ‘राहुल गांधी यह सब नहीं देख सकते, क्योंकि उन्होंने इटैलियन चश्मा पहना हुआ है। यह विकास देखने के लिए उन्हें यह चश्मा उतारकर गुजराती चश्मा पहनना होगा।’

कांग्रेस गुजरात के विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सत्ता विरोधी लहर को भुनाने की कोशिश में लगी हुई है। भाजपा गुजरात में दो दशक से राज कर रही है। कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के ‘विकास के दावे’ पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस ने ‘विकास पागल हो गया’ नारे के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। जिसके जवाब में भाजपा ने नया नारा जारी किया है, ‘मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *