महिला ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दिल्ली न्यू उस्मानपुर इलाके में 27 साल की रेशमा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालवालों ने जहां इसे खुदकशी बताया वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर जहरीला पदार्थ देकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस को मौके से आत्महत्या से पहले लिखा गया पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर कर रही है।
रेशमा बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क इलाके में रहती थी। उसका पति मोहम्मद अख्तर प्राइवेट प्रिंटिग प्रेस में काम करता है। रविवार शाम फंदे से लटकी उसकी लाश मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उत्तरी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में रहने वाले रेशमा के भाई फिरोज ने पुलिस को बताया है कि रविवार दोपहर उनके पास रेशमा की तबीयत खराब होने की सूचना आई थी। परिवार जब वहां पहुंचा तो पता चला कि रेशमा की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि रेशमा को शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि रेशमा को पहले जहरीला पदार्थ दिया गया। इसके बाद उसे खुदकशी का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया गया। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।