प्रशांत भूषण ने बताई थाइलैंड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की गलत लागत, बाद में मांगी माफी

कुछ हफ्ते पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी तभी ये बुलेट ट्रेन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। पहले इस ट्रेन की लागत, जापान से उसके लिए लिया गया कर्ज और जरूरत इत्यादि रप बहस-मुबाहिसा हो रहा था। लेकिन अचानक ही कुछ दिन पहल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने लगा कि भारत ने जापान से जितना कर्ज लेकर बुलेट ट्रेन बना रहा है उससे काफी कम कर्ज पर थाईलैंड चीन से कर्ज लेकर बुलेट ट्रेन बना रहा है। ये मैसेज इतना तेजी से फैला कि आम सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा कई नामचीन लोग भी इसकी चपेट में आ गये। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी इस आशय का ट्वीट किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपने कमेंट के लिए माफी मांगी।

थाईलैंड के बैंकॉक से दक्षिणी चीन को जोड़ने वाली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के पहले चरण की लागत 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर बतायी जा रही है।  थाईलैंड की ये बुलेट ट्रेन परियोजना साल 2021 तक पूरी होने की उम्मीद है। वहीं जापान के सहयोग से बन रही भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना की कुल लागत करीब एक लाख हजार करोड़ रुपये है और इसके साल 2022 तक पूरे होने का अनुमान है। प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया था, “थाईलैंड ने बैंकॉक से चीन को जोड़ने वाली 3000 किलोमीटर चीनी बुलेट ट्रेन के लिए 5.5 अरब डॉलर का बजट है। भारत ने 500 किलोमीटर दूरी वाली बुलेट ट्रेन के लिए 17 अरब डॉलर मंजूर किया!” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रशांत भूषण के ट्वीट को रीट्वीट किया। लेकिन प्रशांत भूषण की इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर खिंचाई होने लगी। कई यूजर्स ने प्रशांत भूषण से कहा कि चीनी-थाई बुलेट ट्रेन का ये बजट (5.5 अरब डॉलर) पूरे 3000 किलोमीटर की बुलेट ट्रेन के लिए नहीं है बल्कि ये केवल इसके पहले चरण (370 किलोमीटर) का बजट है।

बाद में प्रशांत भूषण को भी अहसास हो गया कि उनसे गलती हो गयी है। उन्होंने ट्वीट किया, “हमारे रिसर्च से पता चला है कि 5.5 अरब डॉलर का बजट शायद थाई बुलेट ट्रेन के पहले चरम 256 किलोमीटर के लिए है। क्षमाप्रार्थी हूं।” हालांकि ये स्पष्ट नहीं है  कि चीनी-थाई बुलेट ट्रेन की कुल लागत कितनी होगी। प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल के अलावा फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी ये खबर शेयर की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *