यूपी के मेरठ में बनेगा पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य मंदिर, स्थापित होगी 100 फीट ऊंची मूर्ति
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाने की घोषणा की गई है। यह मंदिर मेरठ के सरधना क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके लिए पांच 5 एकड़ की जमीन भी तय कर ली गई है। इसमें मोदी की 100 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी। पीएम मोदी का मंदिर बनाने का ऐलान एक रिटायर इंजीनियर ने किया। अफसर की मानें तो पीएम का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। उनकी प्रसिद्धि को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि उनके नाम का मंदिर बनना चाहिए। दरअसल रिटायर इंजीनियर जेपी सिंह ने इस बात की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इसमें उन्होंने मंदिर के बारे में बताया और कहा कि अब मोदी भक्तों के लिए एक मंदिर होना चाहिए जहां वह मोदी की पूजा कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के लिए मेरठ करनाल हाइवे पर 5 एकड़ जामीन के लिए खरीद ली गई है। मंदिर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति की तर्ज पर मोदी की 100 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। जेपी सिंह के अनुसार इस मंदिर निर्माण में कई करोड़ रुपये की लागत आएगी। मंदिर बनाने में आने वाली लागत मोदी भक्तों से चंदे के रूप में लिया जाएगा। मंदिर का भूमि पूजन 23 अक्टूबर को होगा। इसको बनने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा। जे पी सिंह की इच्छा है कि मंदिर का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अद्यक्ष अमित शाह करें।