हैप्पी बर्थडे सोहा अली खान: एक्ट्रेस बनने से पहले फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक जैसी संस्था के साथ करती थीं काम

soha ali khan, kunal khemu, sharmila tagore, mansoor ali khan pataudi

4 अक्टूबर 1978 के दिन सोहा अली खान का जन्म भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के घर हुआ था। सोहा के पिता पटौदी खानदान के नौवें नवाब थे। अपने घर में एक्ट्रेस सबसे छोटी हैं। उनसे बड़ी बहन सबा अली खान ज्वैलरी डिजायनर हैं इसके बाद भी उन्हें ज्वैलरी पहनना अच्छा नहीं लगता। उनके भाई सैफ अली खान पेशे से एक्टर हैं। सोहा ने दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की। उनके पास लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अतंर्राष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री है। आज एक्ट्रेस अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं।

soha ali khan, kunal khemu, sharmila tagore, mansoor ali khan pataudi

बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले सोहा फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक के साथ काम करती थी। उनके पास इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलिविजन क्लब ऑफ द एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म की आजीवन सदस्यता है।

soha ali khan, kunal khemu, sharmila tagore, mansoor ali khan pataudi

सोहा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2004 में आई बंगाली फिल्म इति श्रीकांता से की थी। इसी साल शाहिद कपूर की फिल्म दिल मांगे मोर के जरिए उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। (Image Source: Instagram)

soha ali khan, kunal khemu, sharmila tagore, mansoor ali khan pataudi

सोहा को 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती ने काफी पहचान दिलाई थी। फिल्म में उनका किरदार सोनिया नाम की लड़की का था। इस रोल के लिए उन्हें आईफा और जिफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी काफी सराहना की थी। (Image Source: Instagram)

सोहा अली खान खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योगा करता हैं। एनर्जी से भरपूर रखने के लिए हमेशा अपने साथ ड्राई फ्रूट्स लेकर चलती हैं। (Image Source: Instagram)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *