पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन तोड़ा सीजफायर, एलओसी पर भारतीय सेना दे रही जवाब
पाकिस्तान की तरफ से बुधवार (4 अक्टूबर) सुबह 8.45 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में संघर्ष-विराम को उल्लंघन किया गया। नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से शेलिंग की सूचना है, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि मंगलवार (3 अक्टूबर) को पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में जवान की मौत हो गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गश्ती के दौरान, नियंत्रण रेखा के मेंढर सेक्टर में चेरा फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात नायक मोहिंदर चेन्जंग पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए। पाकिस्तान द्वारा सोमवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में दो नागरिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए थे।
मंगलवार को श्रीनगर हवाईअड्डे के पास बीएसएफ के एक शिविर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के हमले की कोशिश को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया था। कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए और बल का एक सहायक सब इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया। घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पहले से ही खुफिया सूचना थी कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी शहर में फिदाई दस्ता लेकर आया है। आतंकवादी की पहचान ‘नूरा त्राली’ के रूप में हुई है।