कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की रिमांड में भेजा, पुलिस ने मांगी थी 14 दिन की रिमांड

बलात्कार के मामले में जेल में बंद बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को बुधवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उसे 6 दिनों की रिमांड में भेजा है। डेरा सच्चा सौदा और हनीप्रीत के वकील एसके गर्ग ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुआ कहा कि पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की ही रिमांड मांगी है। कोर्ट में हनीप्रीत ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। जब हनीप्रीत से पूछा गया कि फिर 38 दिनों तक भाग क्यों रही थीं। तो उसने जवाब दिया कि ये जिस तरह से मेरे पीछे पड़े थे, मुझे तो अपनी जान बचानी ही थी।

बता दें, पंचकुला दंगा केस में हनीप्रीत आरोपी हैं। हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज है। हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि उस पर देशद्रोह का केस नहीं बनता। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हनीप्रीत का मोबाइल चाहिए, उसने हिंसा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और फरारी के वक्त भी वे मोबाइल यूज कर रही थीं। कोर्ट रूम में मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां को मंगलवार को पंजाब में जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया। गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित हनीप्रीत एक माह से ज्यादा अर्से से फरार थीं।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया। संधू ने कहा, ‘हमने उसे गिरफ्तार किया है।’ बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में ‘वांछित’ 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है। इन घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए।  बता दें, गिरफ्तारी से कुछ ही समय पहले हनीप्रीत दो निजी टीवी चैनलों पर आई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *