पुराने रुख पर कायम योगी आदित्यनाथ, बोले-खतरनाक चीज है लव जिहाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ”लव जिहाद” को खतरनाक चीज बताया। केरल की 24 वर्षीय हिंदू महिला का उदाहरण देते हुए सीएम आदित्यनाथ ने यह बात कही। इस महिला ने धर्मांतरण कर एक मुस्लिम शख्स से शादी की थी। केरल हाई कोर्ट ने इस विवाह को रद्द कर दिया था, जिसके बाद पति ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाते हुए हाई कोर्ट का आदेश रद्द करने की मांग की थी। एेसे संबंधों के सख्त खिलाफ रहने वाले योगी आदित्यनाथ कई वर्षों से इसके खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल सरकार को इस घटना पर स्टैंड लेना चाहिए। राज्य में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याओं के मद्देनजर आयोजित की जा रही बीजेपी यात्रा में भाग लेने पहुंचे आदित्यनाथ ने कहा, लव जिहाद एक खतरनाक चीज है और केरल सरकार को अपना रुख इस पर स्पष्ट करना चाहिए। एेसी शादियों की खिलाफत करने वाले कई बीजेपी नेताओं और अन्यों का कहना है कि हिंदू महिलाओं के साथ जबरदस्ती और गुमराह किया जाता है। इसी वजह से एेसे मामले बढ़ रहे हैं। उनके मुताबिक वह महिलाओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में भेज देते हैं।
कुछ लोगों का तर्क है कि शादी दो लोगों के विवेक पर निर्भर करती है और उसमें किसी का दखल नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि बीजेपी-आरएसएस सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि 24 साल की लड़की की निजी जिंदगी में पिता तानाशाह नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस चीज की जांच करेगा कि केरल कोर्ट मुस्लिम शख्स की हिंदू महिला से शादी रद्द कर सकता है या नहीं