पुणे के स्कूलों में वंदेमातरम गायन को मिली मंजूरी

नगर निकाय के स्कूलों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के गायन को आवश्यक बनाने के शिवसेना के पार्षदों के प्रस्ताव को पुणे नगर निगम में हुई सर्वदलीय बैठक में मंजूरी दे दी गई। मुंबई नगर निकाय ने इस वर्ष अगस्त में इसी तरह का प्रस्ताव बृहन्मुंबई नगर निगम की आम सभा की बैठक में पारित किया था। शिवसेना के पार्षद संजय भोंसले, नाना भांगीरे और विशाल धनवाड़े ने पीएमसी की स्थायी समिति को यह प्रस्ताव सौंपा था। प्रस्ताव को सर्वदलीय बैठक में मंजूरी मिल गई। सदन में शिवसेना के नेता भोसले ने कहा, अंतिम मंजूरी के लिए अब इसे आम सभा की बैठक में पेश किया जाएगा।

राष्ट्रगान गाना हर नागरिक का संवैधानिक दायित्व : हाई कोर्ट

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य करने वाले सरकारी आदेश को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका खारिज करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रगान गाना इस देश के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक दायित्व है। मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के पीठ ने आलौल मुस्तफा द्वारा दायर इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह याचिका पूरी तरह से गलत धारणा के साथ पेश की गई है। याचिकाकर्ता ने स्वयं को मऊ जिले में एक मदरसा चलाने वाले संस्थान का सचिव होने का दावा करते हुए 3 अगस्त, 2017 को जारी सरकारी आदेश और 6 सितंबर, 2017 को जारी एक सर्कुलर को चुनौती दी थी और उत्तर प्रदेश में स्थित मदरसों के विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाने के लिए बाध्य नहीं किए जाने के संबंध में कोर्ट से निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था।.

अदालत ने कहा, याचिकाकर्ता किसी ऐसे तथ्य का संदर्भ देने या उसकी ओर हमारा ध्यान आकर्षित करने में नाकाम रहा जिससे कि कहीं दूर तक भी यह साबित होता हो कि राष्ट्रगान गाने से यूपी मदरसों में तालीम लेनेवाले विद्यार्थियों की आस्था और रीति-रिवाज प्रभावित होता है। अदालत ने कहा, इस याचिका में कोई ऐसे साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किए गए हैं जिनसे यह साबित होता हो कि उत्तर प्रदेश के मदरसों में जाने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाने पर आपत्ति है। अदालत ने कहा, संविधान का अनुच्छेद 51-ए भारत के प्रत्येक नागरिक पर संविधान को मानने और राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करने का दायित्व डालता है। राष्ट्रगान लोगों में भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है। इसलिए राष्ट्रगान गाना न केवल संवैधानिक दायित्व है, बल्कि यह लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय अखंडता की भावना का प्रसार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *