छोटे रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की बड़ी खामियां
इस त्योहारी मौसम में जहां एक तरफ नई दिल्ली और निजामुद्दीन जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे प्रशासन कमर कस रहा है वहीं ओखला, सफदरजंग, सरोजनी नगर जैसे छोटे रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा नदारद है। ओखला रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि इस स्टेशन पर हर रोज तीन से चार हजार यात्री आते-जाते हैं। वहीं इसी रेलवे स्टेशन के दूसरे बड़े अधिकारी का कहना है कि यहां 20 से 25 हजार यात्री रोजाना आते हैं लेकिन यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। दूसरा इस स्टेशन पर यात्रियों व स्टेशन कर्मचारियों को जान का खतरा भी रहता है। अधिकारियों का कहना है कि यहां आस-पास बसने वाले लोग नशा आदि करके यात्रियों को नुकसान पहुंचाते हैं और कई बार संगीन वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूकते हैं। उन्होंने बताया कि यहां रेल पर चढ़ती सवारियों के सामान लूट लिए जाते हैं।
यह स्टेशन सुनसान क्षेत्र में पड़ता है और स्टेशन के अंदर आने वाले रास्ते के आस-पास घनी झाड़ियां हैं। जिस वजह से कई बार लोगों की हत्याएं भी कर दी गईं हैं। नाम न उजागर करने की शर्त पर इस अधिकारी ने बताया कि यहां फुटओवर ब्रिज होने के बाद भी सवारियां पटरी पार करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर जातीं हैं। जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है। एक सवारी कान्ता का कहना है कि सवारियां अगर पटरी पार करती हैं तो उन्हें रोकने की यहां कोई व्यवस्था नहीं है। उसने बताया अमूमन यहां कोई पुलिस वाला कभी दिखाई नहीं देता। रोहतक जाने वाली संतोष का कहना है कि ये एक छोटा रेलवे स्टेशन है लेकिन पलवल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आदि जाने वाली हजारों सवारियां आती हैं। इन सवारियों के लिए कोई मेटल डिक्टेटर या स्कैनिंग मशीन नहीं है। जिससे कि यात्रियों की जांच की जाए। इसलिए कई बार यहां आने में डर लगता है कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए!