पीपीएफ, किसान विकास पत्र और डाकघरों में जमा खातों के लिए भी मोदी सरकार ने जरूरी किया आधार
केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाते हुए सभी पोस्ट अॉफिस डिपॉजिट्स, पीपीएफ, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम और किसान विकास पत्र के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। मौजूदा खाताधारकों को आधार नंबर देने के लिए 31 दिसंबर तक का वक्त दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने 4 अलग गजट जारी करते हुए सभी पोस्ट अॉफिस डिपॉजिट्स अकाउंट्स, पीपीएफ, नेशनल सेविंग्स स्कीम और किसान विकास पत्र के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। 29 सितंबर के इस नोटिफिकेशन में कहा गया कि जिन लोगों को अब तक आधार नंबर नहीं मिला है, उन्हें नामांकन के आवेदन का सबूत पेश करना होगा। इसमें कहा गया कि जिन मौजूदा खाताधारकों ने अब तक आधार नंबर मुहैया नहीं कराया है उन्हें पोस्ट अॉफिस में इसे 31 दिसंबर या उससे पहले जमा कराना होगा।