रूस: नशे की हालत में सिर्फ़ एक बोतल शराब के लिए दुकान में घुसा दिया टैंक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब की लत के बारे में तो हम सब जानते हैं, लेकिन एक बोतल शराब के लिए दुकान में टैंक घुसाने के बारे में हमलोगों ने शायद ही कभी सुना हो। जी हां! रूस में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। नशे में धुत व्‍यक्ति आर्मी स्‍कूल से टैंक चुरा कर सुपरमार्केट में दाखिल हो गया था। पुलिस ने बताया क‍ि आरोपी ने गिरफ्तार होने से पहले एक दुकान से शराब का एक बोतल चुरा लिया था। उसके इस कारनामे से एक कार और दुकान को व्‍यापक नुकसान हुआ है। रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार, यह वाकया 10 जनवरी का है। स्‍थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नशे में धुत व्‍यक्ति एक आर्मी स्‍कूल से टैंक चुरा कर इतनी दूर तक भागने में सफल कैसे रहा।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्‍तर-पश्चिम रूस का है। आरोपी मुरमंस्‍क इलाके के अपटिटी शहर में स्थित एक आर्मी ड्राइविंग स्‍कूल से टैंक चुरा कर फरार हो गया था। इस स्‍कूल में रंगरूटों को टैंक चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। पुलिस ने बताया क‍ि प्रशिक्षण के लिए होने के कारण इसमें किसी भी तरह के हथियार नहीं लगे थे। लिहाजा, इसके कारण किसी भी तरह का व्‍यापक नुकसान भी नहीं हुआ। सुपरमार्केट में टैंक घुसाने के बाद वह उसके ऊपर चढ़ गया था। आनन-फानन में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई थी। मुरमंस्‍क इलाके की आबादी तकरीबन तीन लाख की है। इस क्षेत्र में छह सप्‍ताह तक सूर्य देवता नजर नहीं आते हैं। ऐसे में स्‍थानीय लोगों को तकरीबन 40 दिनों तक बिना सूर्य की रोशनी के बिताना पड़ता है। ऐसे में उन्‍हें कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद रूस का यह क्षेत्र पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। मालूम हो कि इस इलाके में अत्‍यधिक ठंड पड़ने के कारण वाइन का प्रचलन बेहद आम है। दिसंबर से  मार्च तक तो इस क्षेत्र में ठंड का प्रकोप कुछ ज्‍यादा ही रहता है। तापमान सामान्‍य से कई डिग्री नीचे तक चला जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *