वारिस के लिए 83 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से धूम-धाम से रचाई शादी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं के जरिये बेटियों को समाज में समान दर्जा दिलाने की कवायद सिर्फ कागजों तक ही सिमटी लगती है। यही वजह है कि राजस्थान में 83 वर्षीय एक बुजुर्ग ने वारिस की चाहत में खुद से 53 साल छोटी युवती से शादी रचा ली। उनकी शादी में आसपास के 12 गांवों के लोग शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, यह मामला करौली के समरादा गांव की है। दिलचस्प है कि सुकराम बैरवा की पहली पत्नी ने ही पति की दूसरी शादी को मंजूरी दी। सुकराम की पहली शादी बट्टो से हुई थी। दोनों को एक बेटा और दो बेटियां हुई थीं। तकरीबन 20 साल पहले सुकराम के बेटे की गंभीर बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उनके पास काफी संपत्ति है, ऐसे में दंपति को यह चिंता खाए जा रही थी कि उनके गुजरने के बाद इसकी देखभाल कौन करेगा? उसी वक्त उनके मन में शादी का खयाल आया था। बट्टो ने भी बेटे की चाहत में सुकराम को शादी की इजाजत दे दी। इस तरह 83 वर्ष की उम्र में सुकराम ने धूम-धाम से दूसरी शादी की। स्थानीय प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी होने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग पहले से शादी-शुदा हैं, ऐसे में पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करना अपराध है।