इंटरनेशनल स्कीइंग में आंचल ठाकुर ने जीता भारत के लिए पहला मेडल, पीएम और खेल मंत्री ने की तारीफ
हिमाचल के शहर मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। देश के लिए किसी इंटरनेशनल स्कीइंग टूनामेंट में मेडल जीतने वाली आंचल पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। आंचल ने एल्पाइज एज्डेर 3200 कप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। आंचल ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते) पर की गई स्की दौड़ में अपने नाम किया है। (सभी पिक्चर्स- ट्विटर)
मीडिया से बात करते हुए आंचल ने कहा कि महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद आखिरकार मेहनत रंग लाई। मैंने यहां अच्छी शुरुआत की और शुरुआत में ही लीड बना ली, जिसकी बदौलत इस रेस को मैंने तीसरे स्थान पर खत्म किया।
इस साल इस कप का आयोजन टर्की में किया गया था।
आंचल की इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी। साथ ही पीएम ने आंचल को उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं भी दी। वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी आंचल को बधाई दी।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंचल के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को या स्कीइंग के दूसरे खिलाड़ियों को आज तक केंद्रीय खेल मंत्रालय से कोई मदद नहीं मिली है। खेल मंत्रालय में बैठे नौकरशाह स्कीइंग को खेल नहीं मानते हैं