AAP नेता का तंज- मोदी जी को धन्यवाद उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से पगड़ी पहनी, लेकिन छुपकर बंद कमरे में

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। सिंह ने कहा कि मोदी जी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से बंद कमरे में पगड़ी पहनी है। सिंह ने यह तंज एक ट्वीट के जवाब में कसा है। जेस ओबरॉय नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया था, ‘मोदी गुजरात में हार के डर से मुस्लिमों को खुश कर रहे हैं।’ इस पर कमेंट करते हुए संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी को धन्यवाद उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से पगड़ी पहनी, लेकिन छुपकर बंद कमरे में।’ इस ट्वीट के बाद संजय सिंह पर टि्वटर यूजर्स ने निशाना साधना शुरू कर दिया। ज्योति सिंह नाम की यूजर ने लिखा है, ‘वह टोपी नहीं, पगड़ी है।’ वहीं संजय कुमार ने लिखा है, ‘सही बोलेंगे तो लोग ध्यान नहीं देंगे, प्लीज उनकी मजबूरी भी समझिए बेचारे की।’

वहीं निखिल दधीच नाम के टि्वटर यूजर ने कमेंट किया है, ‘स्कूल में ढंग से पढ़ाई करते तो शायद आपको पता होता कि जालीदार टोपी और पगड़ी में फर्क क्या होता है।’ देशभक्त नाम के यूजर ने संजय सिंह और केजरीवाल की टोपी पहनकर दुआ मांगते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘टोपी ये होती है, देख इन दोनों मुल्लों को टोपी के साथ-साथ नमाज भी पढ़ रहे हैं।’ बब्बर सिंह ने नाम के यूजर ने टिप्पणी की है, ‘साफा भारतीय परंपरा का अटूट हिस्सा है, सभी बांधते हैं। हां, वोट के लिए मुस्लिम टोपी पहनना और पहनाना तुम जैसे फरेबीयो का काम है।’ रमन जगताप ने लिखा है, ‘आम आदमी पार्टी को टोपी, पगड़ी और मफलर सब एक जैसे नजर आते है? शिक्षित बेवकूफों का जमावड़ा है, मोदी ने पगड़ी कई बार पहनी है जो मुसलमानों की बनाई हुई थी’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *