ABVP के पोस्टर में गलती पर JNU की शेहला राशिद ने ली चुटकी, लोगों BJP का उड़ाया मजाक!

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। एक बार फिर से उन्होंने एबीवीपी पर चुटकी ली है। उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट के जरिए शेयर की है। तस्वीर में एक बैनर है जिसमें एबीवीपी छात्रसंघ ने स्वतंत्रता दिवस के जश्न की बात कही है। बैनर के मुताबिक एबीवीपी ने “इंडीपेंडेंस वीक सेलेब्रेशन” का आयोजन कराया। एक म्यूजिकल नाइट इवेंट में गायक बप्पी लेहरी को भी आमंत्रित किया गया। लेकिन इस बैनर के शीर्षक में एक स्पेलिंग मिस्टेक हो गई है जिस पर शेहला राशिद और सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।

बैनर में अंग्रेजी में लिखे गए “Independence Week Celebrations” शीर्षक की स्पेलिंग “Independence Weak Celebrations” हो गई। “Week” का मतलब सप्ताह होता है और “Weak” का मतलब कमजोर। बस! इतने पर ही सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेना एबीवीपी पर चुटकी लेना शुरू कर दी। लोगों ने एबीवीपी के साथ-साथ बीजेपी का भी मजाक बनाया। एक ट्विटर यूजर्स ने तो बीजेपी द्वारा सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के बैनर की तस्वीर साझा की, जिसमें एक स्पेलिंग की गलती मौजूद थी। शेहला ने बैनर का मजात बनाते हुए यह भी लिखा कि इवेंट का नाम “बप्पी दा नाइट” ही रख देते। हालांकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने बीजेपी को सपोर्ट भी किया। शेहला ने ट्वीट में लिखा, “Independence ‘Weak’ celebration by ABVP JNU, They could’ve simply said Bhappi da night Inventing a nationalist connection” बहरहाल आप भी देखें कैसे लोगों ने एबीवीपी के पोस्टर पर मजे लिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *