संगीत सोम के विवादित बयान के बाद ताजमहल पर वायरल हो रहा है राजपाल यादव का ये वीडियो
पिछले कुछ दिनों से दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल पर बीजेपी के कुछ नेताओं के बयानों से देश में हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच फिल्म कलाकार राजपाल यादव का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ताजमहल पर ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब उत्तर प्रदेश पर्यटन की एक पुस्तिका से ताजमहल का नाम गायब हो गया। सोशल मीडिया पर जब यूपी सरकार की इसके लिए खिंचाई होने लगी तो राज्य सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये भूलवश हुआ। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा विधायक संगीत सोम ने कह दिया कि ताजमहल का निर्माण गद्दारों ने किया था इसलिए इसे इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए। बहरहाल, इस बीच अभिनेता राजपाल यादव का ताजमहल पर दिया गया एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पिछले यूपी विधानसभा चुनाव के पहले का बताया जा रहा है। बता दें कि यूपी चुनाव से पहले राजपाल यादव ने अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया था। बहरहाल, इस वीडियो में राजपाल यादव को ताजमहल के सौन्दर्यीकरण को लेकर मीडिया से लेकर नेता और अभिनेता को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ताजमहल को लेकर उठे इस विवाद पर बीजेपी खुद को घिरा महसूस कर रही है। शायद इसिलिए भारतीय जनता पार्टी ने संगीत सोम के बयान से खुद को अलग कर लिया है। इस विवाद के निपटारे के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- हमें सोम के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए।