ब्रूना अब्दुल्ला ने शेयर की अपनी बोल्ड तस्वीरें, शेयर कर हुईं ट्रोल

मॉडल और एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने एक बार फिर से अपनी कुछ टॉपलेस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ब्रूना के फैन्स ने इन तस्वीरों को खूब लाइक किया है और ढेर सारे कमेंट्स भी लिखे हैं। कई लोगों ने इन टॉपलेस तस्वीरों के लिए ब्रूना को ट्रोल भी किया है। वहीं, उनके कुछ फैन्स को ब्रूना का यह अंदाज पसंद आया है और उन्होंने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। वैसे सोशल मीडिया पर ट्रोल होना ब्रूना के लिए कोई नई बात नहीं है। वह पहले भी कई बार अपनी हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों की वजह से ट्रोल होती रही हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि ब्रूना को इस तरह के ट्रोल्स से किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ने वाला है। बता दें कि ब्रूना अब्दुल्ला ब्राजील से हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। ब्रूना को मॉडलिंग में अच्छी कामयाबी मिली और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया। चलिए, देखते हैं ब्रूना की कुछ तस्वीरें और जानते हैं उनकी दिलचस्प बातें। (All Photos: Bruna Abdullah Instagram Account)
ब्रूना अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर बॉलीवुड फैन्स के बीच चर्चा में आ जाती हैं।
तस्वीरों की वजह से ब्रूना को ट्रोल भी खूब होना पड़ता है।
ब्रूना को इस टॉपलेस तस्वीर की वजह से एक बार फिर से ट्रोल होना पड़ा है।
ब्रूना ने साल 2007 में आई फिल्म ‘कैश’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
ब्रूना ने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी हद तक प्रभावित किया है।
ब्रूना अपनी शानदार डांस स्किल के लिए भी जानी जाती हैं।
उन्होंने फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ के सुपरहिट गाने ‘सुबह होने ना दें’ में जबरदस्त डांस किया था।
ब्रूना अब तक ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘देसी ब्वॉयज’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ब्रूना ने फिल्मों के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिए 6’ और ‘कॉमेडी क्लासेस’ जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया है।