कास्टिंग काउच पर बोली मराठी एक्ट्रेस- ‘बड़े सेलिब्रिटी ने मैसेज कर कहा- साथ सोना चाहता हूं, ये कपड़े पहनकर आना’
अक्सर ऐसा देखा गया है कि छोटे शहरों की लड़कियां मुंबई आकर फिल्म अभिनेत्री या फिर एक बड़े ब्रेक की चाह रखती हैं। कई लड़कियों को तो बिना किसी कष्ठ के अपने सपने पूरे करने का मौका मिल जाता है लेकिन कई ऐसी लड़कियां हैं जो कि कास्टिंग काउच का शिकार होती हैं। मतलब कि लडकियों से कहा जाता है कि हमारे साथ कॉमप्रोमाइज करोगी तो आपको यह रोल देंगे। एक रोल पाने के लिए लड़कियां कई बार कुछ सोच नहीं पाती और कास्टिंग काउच का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ मराठी फिल्मों की अदाकारा हर्षाली जाइन के साथ हुआ, जिनकी कास्टिंग काउच की कहानी सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे। टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में हर्षाली ने कहा कि यह हमेशा होता था जब भी मैं किसी रोल या फिर किसी ऑडिशन के लिए जाती थी।
हर्षाली ने कहा जब भी घर से किसी मीटिंग के लिए निकलती थी, यह हर मीटिंग मे होता था। इसी बीच मेरे साथ एक झकझोर के रख देने वाली घटना हुई। एक बहुत ही बड़े व्यक्ति ने मुझे अप्रोच किया, मैं उसका नाम नहीं लेना चाहूंगी। यह घटना मेरे लिए बहुत ही हैरान कर देने वाली थी। उस व्यक्ति ने मुझे व्हाट्सऐप पर मैसेज किया और कहा कि मैं तुम्हारे साथ यह करना चाहता हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसपर क्य़ा प्रतिक्रिया दूं। मैं बहुत डर गई थी क्योंकि मैं जानती थी कि वह बहुत बड़ा आदमी है और वह राजनीति से भी जुडा है। मुझे पता था कि अगर मैंने एक भी गलत शब्द का इस्तेमाल किया तो मैं गई क्योंकि मैं जानती थी कि वे ऐसा कुछ भी करने में सक्षम हैं। मुझे इस मामले को बहुत ही चतुराई के साथ संभालना था तो मैंने उनसे कहा कि मैं उनसे मिलूंगी।
इसके बाद उन्होंने मुझसे हॉटल में आने को कहते हुए बोला कि इस रंग की ड्रेस पहनकर आना। मुझे कुछ नहीं समझा आया उस समय। वो अक्सस मुझे रात के डेढ़ से दो बजे के करीब फोन करते थे। वो बहुत ही गलती तरीके से बात करते थे। उनकी बात सुनकर मुझे नींद नहीं आती थी और मैं कांपती थी। उन्होंने मुझे लगातार एक महीने तक फोन किया। इस सबके बाद मैंने फैसला लिया कि मैं उनके फोन का जवाब नहीं दूंगी। मैं ये नहीं जानती थी कि वो कुछ भी बड़ा कदम उठा सकते हैं जैसे की अपहरण या किसी अन्य तरह का अपराध। आखिर में मैंने उनसे पूछा कि आप चाहते क्या हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वे एक नाटक को प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें वे मुझे लेना चाहते हैं। मेरा दिमाग सोचने पर मजबूर हो गया कि क्यों आधी रात का समय चुना गया। मैं इस व्यक्ति के साथ पहले भी काम कर चुकी हूं।
उन्होंने मुझसे अपनी फिल्म में रोल देने के लिए कहा लेकिन बोले कि एक कॉम्प्रोमाइज करना होगा, मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कहना चाह रहा है। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर पा रही थी। मैंने उनसे कहा कि मुझे आपकी बात समझ नहीं आ रही। मैंने यह बात उनसे अंग्रेजी में कही लेकिन उन्हें ठीक से अंग्रेजी नहीं आती थी। हो सकता है कि वे मराठी है इसलिए अंग्रेजी न जानते हों तो मैंने उनसे हिंदी में पूछा तो उन्होंने कहा रोल चाहिए तो कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा मैडम। मैं यह सुनकर सदमें थी। वह अगर मेरे लिए बॉलीवुड या मराठी फिल्मों में सिफारिश करता है तो कोई भी मुझे ले सकता है वह इतना पावरफुल है।