उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी मॉल. हरकी पैड़ी चारों ओर से सील
जानलेवा कोरोना वायरस उत्तराखंड में फर्स्ट स्टेज में है। सरकार की कोशिश है कि वायरस को तीसरे व चौथे स्टेज तक पहुंचने से रोका जाए। इसके लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की सलाह दी है। चीन व अन्य प्रभावित देशों से आए 712 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार हरकी पैड़ी आरती में शामिल होने पर रोक लगाने के बाद पुलिस ने हरकी पैड़ी को चारों ओर से सील कर दिया है। सात बैरिकेड लगाकर हरकी पैड़ी आने वाले रास्तों को बंद किया गया है। ताकि यात्री हरकी पैड़ी गंगा आरती पर न आ सकें। वहीं, श्रीगंगा सभा और सेवा समिति ने अनाउंसमेंट कर यात्रियों से गंगा आरती में न आने की अपील भी की है। कोरोना वायरस के असर को देखते हुए बुधवार की देर शाम गंगा आरती को देखने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रोक लगाई थी। सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि एक जगह 50 से अधिक लोग एकत्र न हों।