भारतीय बनने के बाद पाकिस्तान पर जमकर बरसे सिंगर अदनान सामी, यूं सुनाई खरी-खोटी
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गायक/संगीतकार अदनान सामी ने कहा- पाकिस्तान को अपने कलाकारों की इज्जत करनी नहीं आती। साल 2015 में भारत की नागरिकता ले चुके अदनान ने कहा- पाकिस्तान अपने कलाकारों की इज्जत नहीं करता। मैं जो कह रहा हूं उसके लिए मुझे ट्रोल किया जाएगा लेकिन हकीकत यही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान ने तब तक नुसरत फतेह अली खान साब की इज्जत नहीं की जब तक कि अग्रेजी गीत लेखक पीटर गाबरियल ने उनके साथ काम करना शुरू नहीं कर दिया था। इसके बाद उस मुल्क को इस बात का अहसास हुआ कि अरे.! हमारे पास तो बहुत ही शानदार टैलेंट है।
मिड-डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक अदनान ने लंबे वक्त तक (तकरीबन एक साल) पाकिस्तानी नागरिकता पाने के लिए प्रयास किया था और इसके बाद ही उन्होंने भारत की नागरिकता के लिए अर्जी दी। मालूम हो कि विकीपीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सामी लंदन में पैदा हुए थे। अदनान ने मिड-डे को दिए इस खास इंटरव्यू में बताया- जिस तरह पाकिस्तान की सरकार ने मेरे साथ सुलूक दिया उससे भी पता लगता है कि वह संगीतकारों को लेकर कितने संवेदनशील हैं। मेरे प्रति नफरत और गुस्सा था। लोगों को हैरानी हो रही थी कि मैंने भारत की नागरिकता के लिए कैसे अर्जी दे दी। ट्रोल किए जाने को मैं बहुत ज्यादा महत्व नहीं देता। मैंने भारत में बहुत सारा प्यार और इज्जत कमाई है। आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए अदनान ने कहा कि पाकिस्तान को भारत पर हमला करना बंद करना चाहिए।