स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसों में भारी इजाफा, बीजेपी सरकार में पहली बार इतनी बढ़ोत्तरी

मीडीया में आई रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसों में भारी इजाफा हुआ है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के आने के बाद से पहली बार स्विस बैंकों में जमा भारतीयों की रकम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इन बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की जाने वाली रकम पिछले साल से 50 फीसदी बढ़ गई है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख स्थित स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का पैसा 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ हो गया है। आपको बता दें कि मोदी सरकार के आने के बाद स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसों में लगातार तीन साल तक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन चौथे साल यह पैसा सीधे 50 फीसदी बढ़ गया।

भारत सरकार द्वारा काले धन के निपटारे को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जाने का दावा किया जाता रहा है, ऐसे में इस तरह की बढ़ोत्तरी देखना काफी हैरान करने वाला है। भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बने ऑटोमेटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन के फ्रेमवर्क के तहत स्विस नेशनल बैंक द्वारा यह आंकड़े जारी किए गए हैं। भारत और अन्य देशों द्वारा स्विस बैंकों में काला धन जमा कराने वाले लोगों के खिलाफ सबूत देने के बाद स्विट्जरलैंड ने अपने ग्राहकों की जानकारी साझा करने के लिए हामी भर दी थी। नए समझौते के तहत स्विट्जरलैंड भारत द्वारा काले धन के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में मदद कर रहा है।

स्विस बैंक की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 में भारतीयों द्वारा जमा कराया गया धन 45 फीसदी घटकर 4500 करोड़ रुपए रह गया था। यह 1987 में स्विट्जरलैंड द्वारा डाटा पब्लिक करने की शुरुआत के बाद से सबसे कम था। बैंक द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक इस 7000 करोड़ की रकम में 3200 करोड़ रुपए कस्टमर डिपोजिट के तौर पर, 1050 करोड़ रुपए अन्य बैंकों के जरिए और 2640 करोड़ रुपए सिक्युरिटीज जैसी ‘अन्य लायबिल्टीज’ के रूप में जमा कराए गए हैं। हालांकि भारतीयों द्वारा 2006 के अंत में सबसे ज्यादा रकम (23,000 करोड़ रुपए) जमा कराए गए थे। जहां एक तरफ भारतीयों द्वारा जमा कराए गए पैसों में इजाफा हुआ है तो वहीं पाकिस्तानियों द्वारा जमा कराई गई रकम में 21 फीसदी गिरावट देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *