पत्रकार ने लिखा- अब महिला रक्षा मंत्री है, भक्त महिलाओं को गैंगरेप या नंगा करने की धमकी देना बंद करें, लोगों ने लगाई लताड़

पत्रकार सागरिका घोष को रविवार (तीन सितंबर) को ट्विटर पर तब यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने निर्मला सीतारामन को रक्षा मंत्री बनाए जाने पर तंज कसा। सागरिका घोष ने लिखा, “सीतारामन के रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद भक्त महिलाओं को सबसे सामने गैंग रेप और निर्वस्त्र करने की धमकी देना बंद कर देंगे?” हालांकि एक अन्य ट्वीट में सागरिका ने निर्मला सीतारामन की तारीफ भी की है। उन्होंने लिखा है, “स्थिरचित्त और गरिमामयी निर्मला सीतारामन को हार्दिक बधाई। देश सुरक्षित हाथों में है।”

सागरिका के गुस्साए ट्रोल ने उन्हें अपशब्द कहने के साथ ही इंदिरा गांधी पर किताब लिखने के लिए ताना मारा। एक पैरोडी अकाउंट यूजर ने लिखा, “सागरिका निर्मला रक्षा मंत्री हैं, पुलिस अधीक्षक नहीं। अपने स्थानीय थाने से संपर्क करो।” ज्यादातर यूजर्स ने सागरिका पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।   जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी निर्मला सीतारामन को रक्षा मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

सागरिका घोष ने राधामोहन सिंह को कृषि मंत्री के तौर पर बरकरार रखने पर मोदी सरकार की आलोचना की है। सागरिका ने लिखा है, “/sये दुखद है कि आज जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा संकट है वो उसमें नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ। कृषि अब भी राधामोहन सिंह के पास।” एक अन्य ट्वीट में सागरिका ने निर्ला सीतारामन को देश की पहली रक्षा मंत्री बताया तो लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि देश की पहली रक्षा मंत्री इंदिर गांधी थीं। यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद सागरिका ने निर्मला सीतारामन को पहली रक्षा मंत्री बताने वाला ट्वाट डिलीट कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *