AIIMS Recruitment 2018: 1826 नर्सिंग स्टाफ पदों पर नियुक्ति, जल्दी करें आवेदन
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स (AIIMS) ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 1826 पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां भोपाल और ऋषिकेश AIIMS के लिए होनी है। तो चलिए विस्तार से बताते हैं आपको इन भर्तियों के बारे में। ऋषिकेश AIIMS में 1126 स्टाफ नर्स ग्रेड II पदों पर बहाली होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगा। इसके साथ ही उन्हें 4600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का B.Sc नर्सिंग (4 साल का कोर्स) होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। वहीं SC/ ST/ PWD/ महिला उम्मीदवारों के लिए यह 1000 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.aiimsrishikesh.edu.in/ पर 22.01.2018 से 12.03.2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
भोपाल AIIMS- यहां 700 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2018 है। यहां सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती होनी है। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 100 और नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती होगी। दोनों पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगा। हालांकि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को 4800 रुपये और नर्सिंग ऑफिसर को 4600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। यहां भी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं नर्सिंग ऑफिसर के लिए यह 21 से 30 साल है। जॉब लोकेशन भोपाल होगी। यहां उम्मीदवारों का चयन CBT/Skill Test के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। वहीं SC/ ST/ PWD/ महिला उम्मीदवारों को कोई अवेदन शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in पर कर सकते हैं।