Video: : AIMIM पार्षद ने जब अटल जी को श्रद्धांजलि देने से किया मना तो सदन में हुई लात-घूसों से पिटाई
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। हर कोई उनके जाने पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। देश के ज्यादातर कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में अटल जी को शुक्रवार (17 अगस्त) को श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन इन्हीं सबके बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई। यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के पार्षद सैयद मातिन द्वारा जब अटल जी को श्रद्धांजलि देने से मना किया गया, तब बीजेपी और शिवसेना के पार्षदों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, शुक्रवार को दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए औरंगाबाद नगर निगम में मोशन लाया गया, जिसका सैयद मातिन द्वारा विरोध किया गया। उनके विरोध पर बाकी पार्षदों ने गुस्से में उनके ऊपर लात-घूसों की बारिश कर दी। शिवसेना पार्षद राजू वैद्य ने नगर निगम में अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए मोशन पेश किया था। मातिन को घेरकर इस कदर पीटा जा रहा था कि उन्हें बचाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। समय रहते पुलिस ने मातिन को बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि गुस्साए पार्षद किस कदर मातिन को पीट रहे हैं।
बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 93 वर्षीय वाजपेयी ने 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। शुक्रवार यानी 17 अगस्त को राष्ट्रीय स्मृति स्थल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अटल जी का अंतिम संस्कार किया गया। यहां हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता ने वैदिक मंत्रोच्चारण और सैनिकों द्वारा 21 बंदूकों की सलामी के बीच उन्हें मुखाग्नि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल में महान नेता को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर कई देशों के अधिकारी भी मौजूद थे।