एअर इंडिया की एयरहोस्टेस ने जनरल मैनेजर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी को हटाया गया
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी एअर लाइन कंपनी एअर इंडिया (एआई) में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। कंपनी की एक एयरहोस्टेस ने जनरल मैनेजर (जीएम) पद पर कार्यरत वरिष्ठ कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सोमवार (27 अगस्त) को एआई ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को उसके पद से हटा दिया। पीड़िता ने इससे पहले नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को इसी साल मई में चिट्ठी लिखकर मामले की शिकायत दी थी।
एआई की तरफ से पिछले हफ्ते जारी अधिसूचना में बताया गया कि फ्लाइट डिस्पैच (मुख्यालय) के जीएम, जीएम-आईएफएस (मुख्यालय) का अतिरिक्त पद संभालेंगे। कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने 21 अगस्त को यह अधिसूचना जारी की थी, जबकि जीएम (आईएफएस) के कामों से जुड़ी अधिसूचना बाद में जारी करने की बात कही गई थी। एआई के प्रवक्ता ने इस बारे पूछे जाने पर बताया कि फिलहाल जीएम आईएफएस का पद संभालने वाले शख्स सीनियर पाइलट हैं। अब वह फिर से फ्लाइंग में वापसी करेंगे।
बता दें कि एआई ने यह कार्रवाई ऐसे वक्त पर की है, जब महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कंपनी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह खरोल को मामले की जांच में देरी करने को लेकर तलब किया है।
पीड़ित एयरहोस्टेस इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मिली थी। आरोप है कि वरिष्ठ पद पर आसीन जीएम बीते छह सालों से एयरहोस्टेस का यौन उत्पीड़न कर रहा था। यही नहीं, पीड़िता ने आरोपी की तुलना रेप के विभिन्न मामलों से जूझ रहे हॉलीवुड फिल्म प्रड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन से कर दी।
पीड़िता ने शनिवार (25 अगस्त) को एक पत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से शिकायत की थी। उसने इसमें दावा किया, “एआई में जीएम पद पर बैठा वरिष्ठ कर्मी दरिंदा है। उसने मुझे अपमानित किया। मैंने जब उसका प्रस्ताव ठुकराया, तो उसने कार्यस्थल पर मेरा जीना मुहाल कर दिया। वह लगातार मुझे परेशान करता था।” पीड़िता ने इसके अलावा बताया कि कंपनी ने इस बाबत कंपनी के सीएमडी को बीते साल सितंबर में फोन किया था। पर उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई न हुई।