227 यात्रियों से लैश श्रीलंकाई एयरलाइंस का एक विमान कोचीन एयरपोर्ट पर बिजली के खंभे से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री
केरल में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। श्रीलंकाई एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान लाइट पोल से जा टकराया था। गनीमत रही कि नुकसान नहीं हुआ। समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ के अनुसार, विमान में कुल 227 यात्री सवार थे। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान यूएल-168 कोचीन एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए उड़ान भर रहा था। बताया जाता है कि रनवे पर टेक-ऑफ के दौरान विमान का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे विमान अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया था। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ हरकत में आ गए। तत्काल हरकत में आई टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की छानबीन के लिए हवाई अड्डे से उड़ान को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। जांच पूरी होने के बाद फिर से विमानों के परिचालन को फिर से बहाल कर दिया गया था। श्रीलंका के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान को रद्द कर दिया गया। बता दें कि किसी भी विमान के उड़ान भरने से पहले सुरक्षा की जांच-पड़ताल के साथ ही विमान के विभिन्न उपकरणों की भी जांच की जाती है। इसके बावजूद विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया। उड़ान के रद्द होने से 227 यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र में बड़ा विमान हादसा होने से बचा था। उसमें भी सुरक्षा संबंधी चूक सामने आई थी। इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान हवा में ही आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए थे। ऐन वक्त पर दोनों विमानों के पायलटों को विमान के आमने-सामने होने की जानकारी मिली थी। समय रहते सतर्कता बरतने से दोनों विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे थे। दोनों विमान खतरनाक रूप से एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। सुरक्षा मानकों के हिसाब से दोनों विमानों के बीच जितनी दूरी होनी चाहिए थी, वह नहीं रही थी। यह घटना 2 मई की थी, लेकिन इसकी जानकारी 11 मई को सार्वजनिक की गई थी। इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता से बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र से होते हुए अगरतला जा रही थी। वहीं, एयर डेक्कन का विमान अगरतला से कोलकाता की तरफ आ रहा था। दोनों विमानों के बीच की दूरी महज 700 मीटर तक रह गई थी। घटना के वक्त एयर डेक्कन का विमान 9,000 और इंडिगो का विमान 8,300 फुट की ऊंचाई पर था।