Airtel और Jio के 149, 349 और 399 रुपये के प्लान्स में कौन सा है आपके लिए बेस्ट, जानिए

रिलायंस जियो और एयरटेल एक दूसरे को टक्कर देने के लिए लगातार नए नए प्लान्स लेकर आ रहे हैं। दोनों कंपनियों के कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं जो एक जैसे हैं। इसके अलावा एयरटेल ने तो हाल ही में अपने नए और सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। आईये हम आपको बताते हैं कौन सी कंपनी कितने रुपये में क्या दे रही है।

एयरटेल और जियो का 399 प्लान: दोनों कंपनियां इस प्लान में 84 दिन की वैधता दे रही हैं। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं। रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। जियो में यह प्लान सभी के लिए है और एयरटेल इस प्लान को कुछ ही यूजर्स के लिए दे रहा है। हालांकि जियो में रोजाना की एक दिन की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट चलता रहेगा और स्पीड कम हो जाएगी, जबकि एयरटेल में रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा।

Airtel 349 प्लान: इसमें यूजर्स को 28 GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

Jio का 349 प्लान: इसमें यूजर्स को 20GB डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिन की है। साथ ही 56 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा फ्री मिलेगी। इसमें डेटा इस्तेमाल करने की रोजाना की कोई लिमिट नहीं है। यूजर चाहे तो 20GB डेटा को एक दिन में इस्तेमाल कर सकता है या 56 दिन तक चला सकता है।

Airtel और Jio 149: इस प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इसके अलावा 2GB 4जी डेटा भी दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं रिलायंस जियो इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ पूरे भारत में किसी भी फोन पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इसके अलावा 2GB 4G डेटा भी मिलेगा।

 इनके अलावा एयरटेल अपने 8 रुपये के प्लान में 56 दिन के लिए सभी लोकल और एसटीडी कॉल 30 पैसे प्रति मिनट करने की सुविधा दे रही है। 40 रुपये के प्लान में 35 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसकी वैधता अनलिमिटेड है। 60 रुपये में अनलिमिटेड वैधता के साथ 58 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर 349 रुपये का रिचार्ज करने पर 10फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *