सांसदों ने एक साल में लिया 132 करोड़ का टीए-डीए, बिज़नेस क्लास में उड़ने में लेफ्ट के सांसद आगे
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सांसदों की हवाई यात्राओं को लेकर चौंकाने वाला खुलासा है। जिसमें सांसदों ने जनता के पैसों से बिजनेस क्लास में ज्यादा सफर किया है। चौंकाने वाली बात ये हैं कि इस मामले में लेफ्ट सांसद सबसे ज्यादा आगे रहे हैं। आरटीआई के अनुसार लोकसभा सांसदों को एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) में यात्रा खर्च (टीए) और महंगाई खर्च (डीए) के रूप में 95,70,01,830 रुपए दिए गए। जबकि राज्यसभा सांसदों को एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) में 35,89,31,862 रुपए दिए गए। इसमें सबसे ज्यादा पैसा बिजनेस क्लास में सफर पर खर्च किया गया। जबकि सांसदों के पास किराए का एक चौथाई हिस्सा महंगाई भत्ते के रूप में पाने का अधिकार भी है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार राज्यसभा के अधिकतर सांसदों को एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) में दस लाख रुपए से भी ज्यादा का टीए/डीए दिया गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल से सीपीआई (एम) सासंद रितब्रत बनर्जी सबसे आगी रही हैं। जिन्होंने 69,24,335 रुपए टीए/डीए के रूप में हासिल किए। ये रकम हर महीने करीब छह लाख रूपए बैठती है। इतना ही नहीं सासंद को 14 लाख रुपए करीब महंगाई भत्ते के रूप में भी दिया गया है।
हालांकि इतनी विलासिता भरी जिंदगी के लिए पार्टी से उन्हें तीन महीने के लिए संस्पेंड कर दिया है। इस मामले में दूसरे सबसे ज्यादा टीए/डीए हासिल करने वाले सांसद भी कम्युनिस्ट नेता है। सीपीआई लीडर डी राजा ने पिछले वित्त वर्ष में 65,04,880 रुपए हासिल किए। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) सांसद शेखर रॉय ने भी 61,72,271 रुपए हासिल किए हैं। इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता ऑस्कर फर्नांडिस, डीएमके की त्रिरुचि सिवा, सीपी नारायण, केरल सीपीआई (एम) के सांसद और कांग्रेस के पी भट्टाचार्य सबसे आगे रहे हैं। सबसे ज्यादा डीए/डीए हासिल करने के मामले में जेडीयू सांसद अनिल कुमार साहनी टॉप 10 में शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सभा के सभी सदस्यों का एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) का कुल खर्च 35,89,31,862 रुपए रहा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता का एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) का कुल यात्रा और महंगाई भत्ता 6,87, 235 रुपए रहा, वहीं राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का खर्च 43,16, 938 रुपए रहा।