शहीदों के 103 परिवारों को अक्षय कुमार ने दिया खास दिवाली गिफ्ट
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दिवाली पर 103 शहीदों के परिवारों को दिवाली पर एक विशेष उपहार दिया है। दिवाली पर खिलाड़ी कुमार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हर परिवार को 25 हजार रुपए का चेक देने के साथ एक प्यारा सा संदेश भी भेजा। दरअस स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे को इस दिवाली पर शहीदों के हर परिवार को मिठाई भेजने का आईडिया आया। जिनके कहने पर 103 शहीदों के परिवार की लिस्ट तैयार की गई। नांगरे का ये आईडिया अक्षय कुमार को भी बहुत पसंद आया। जिसपर उन्होंने भी कार्य में हिस्सा लेने मंशा जाहिर की। अक्षय ने हर शहीद परिवार को खत लिख कहा, ‘हमें आपके परिवार पर बहुत गर्व हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी। मुझे पता है कि इस दिवाली पर आप अपने परिवार को बहुत याद कर रहे हैं। मगर बस मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि साहस के साथ अपने नए साल की शुरुआत कीजिए। बच्चों के लिए कुछ छोटे उपहार और मिठाईयां भेज रहा हूं। इसे स्नेह से स्वीकार कीजिए।’
गौरतलब है कि अक्षय कुमार जम्मू कश्मीर में हुए उरी हमले के बाद जवानों के परिवारों की मदद के लिए कई कोशिशें करते देखे जा चुके हैं। वहीं असम में दिबगोई के पास तिनसुखिया में सेना के तीन जवान कथित उल्फा उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। एन.के. नरपत सिंह इनमें से एक थे, वह अपने पीछे अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गए। यह खबर जब अक्षय को मिली तो वह तुरंत मदद के लिए तैयार हो गए। अक्षय ने नरपत सिंह की पत्नी से बात करके संवेदनाएं व्यक्त कीं बल्कि आर्थिक रूप से उनकी 9 लाख रुपए की मदद भी की। काम के दबाव के बावजूद अक्षय आर्मी के अपने दोस्तों से लगातार संपर्क में बने रहते हैं और वह कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि इस तरह के मामलों में जब कभी भी उनकी मदद की जरूरत हो उन्हें इस बारे में सूचित किया जाए। अक्षय जवान गुरमीत सिंह के परिवार की 9 लाख रुपए की आर्थिक मदद कर चुके हैं।