जाफर एक्सप्रेस से अगवा किए गए सभी बंधकों को मुक्त कर लिया गया है। वहीं बलूच विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में 28 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रैन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि पाक सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई.