हिज्‍बुल कमांडर द्वारा कश्मीरी पंडितों को दी धमकी का ऑडियो हुआ वायरल, कश्मीरी हिंदुओं के लिए कॉलोनी बनाने पर दी थी धमकी

जम्मू और कश्मीर में मंगलवार (26 जून) से भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर ने कथित तौर पर आॅडियो टेप जारी करके हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों को धमकाने की कोशिश की है। आतंकी ने कश्मीरी हिंदुओं के लिए खासतौर पर कॉलोनी बनाने के फैसले पर चेतावनी दी है। कथित आॅडियो टेप में कहा गया है कि आतंकी ​संगठन हिंदुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा, अगर वे कश्मीर में सिर्फ तीर्थ यात्रा के लिए आएंगे। 15 मिनट की ये आॅडियो क्लिप खूंखार आतंकी और हिज्बुल के कमांडर रियाज़ नईको की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया और व्हाट्स एप पर घूम रही है।

इस आॅडियो टेप में सुनाई देने वाली आवाज जिसे नईको की होने का दावा किया जा रहा है। आवाज ने अमरनाथ यात्रियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह कश्मीर में तीर्थ यात्रा के लिए आ रहे ​हैं। लेकिन नईको ने कथित तौर पर कश्मीरी पंडितों को धमकी दी है कि वह अपने पैतृक मकानों को देखने के लिए तो आ सकते हैं। लेकिन वह यहां पर घर बनाने या कॉलोनी बसाने का मंसूबा न रखें। नईको ने सरकार को भी चेतावनी दी है कि वह कश्मीरी पंडितों के लिए यहां कोई आवास न बनाए।

आॅडियो टेप में सुनाई दे रही आवाज वाले शख्स ने कहा,”हम कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बसाने की इजाजत नहीं देंगे। जो भी यहां बसने की कोशिश करेंगे, बख्शे नहीं जाएंगे। हिज्बुल की लड़ाई भारत के साथ जम्मू और कश्मीर पर कब्जे के लिए है। हम भारत के लोगों के खिलाफ नहीं हैं और न ही अमरनाथ यात्रियों के, जो यहां पर धार्मिक वजहों से आते हैं। हालांकि उन्हें तीर्थ यात्रा को कश्मीर के राजनीतिक मुद्दे के साथ नहीं जोड़ना चाहिए।” नईको ने कहा,”कश्मीर घाटी में सैकड़ों बिहारी हैं जो मजदूर या भिखारी के तौर पर कश्मीर आए ​थे। इन्हें घाटी के हर नुक्कड़ और कोने में देखा जा सकता है। उनकी लड़कियां और उनकी औरतें घाटी के हर कोने में भीख मांगते हुए दिखती हैं। लेकिन कभी किसी ने उनके साथ छेड़छाड़ की हो, ऐसा कभी नहीं हुआ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *