भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह 2019 का आगाज हरियाणा के जींद में हुंकार रैली से करने जा रहे हैं। इससे पहले वो नई रॉयल एनफिल्ड बुलेट पर हेलमेट पहने और हाथों में पार्टी का झंडा थामे नजर आए। बता दें कि हेलीपैड से रैली स्थल तक जाने के लिए नई तीन रॉयल एनफिल्ड बुलेट मंगवाई गई थी। इनमें से एक पर अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला तो दूसरी बाइक पर सीएम मनोहर लाल खट्टर और संगठन मंत्री रामलाल नजर आए। बाइक के पीछे भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ है। रैली में सिर्फ शाह ही नहीं बल्कि बाकी दूसरे नेता भी बुलेट पर सवार दिखाई दिए।
जींद में हुई रैली में शाह के नेतृत्व में होने वाली #YuvaHunkarRally के लिए करनाल से जोश और उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए।
शाह के पीछे की एक बाइक पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सवार थे। इनके साथ सुरक्षाकर्मी पैदल चल रहे थे। भाजपा ने दावा किया है कि उसकी बाइक रैली में करीब एक लाख बाइक शामिल होंगी। बता दें कि भाजपा ने इसे युवा हुंकार रैली का नाम दिया है।
शाह ने कहा अध्यक्षता में होने वाली ‘युवा हुंकार रैली’ में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरी अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित Speed के साथ Helmet पहनकर ही Bike चलाएं तथा गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें और आपकी सुखद यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
जींद में ‘युवा हुंकार रैली’ में उपस्थित जनसमुह का अभिवादन करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।
जींद की रैली में अमित शाह तो बाइक से पहुंचे ही साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने भी रोड पर तेज बाइक दौड़ाई।
शाह की इस रैली में भारी संख्या में लोगों ही भीड़ देखने को मिली।
रैली में कुर्सियां तो भरी ही रहीं और कुछ लोग खड़े भी दिखाई दिए।
जनता के बीच मनोहर लाल खट्टर।
शाह की बाइक के पीछे रैली में शामिल बीजेपी सपोर्टर।