पिंक फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट कर सवालों से घिर गए अमिताभ बच्चन, लोगों ने पूछा- कहां गईं लड़कियां?
बॉलीवुड में शहंशाह के नाम से मशहूर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल साल 2016 में अमिताभ बच्चन की पिंक फिल्म आई थी। ये फिल्म महिलाओं की आजादी पर आधारित थी। इस फिल्म ने लोगों की कूब तारीफें भी बटोरी थीं। इस फिल्म में दिये गए संदेश के चलते इसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से बी नवाजा गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग, पीयूष मिश्रा, और धृतिमान चटर्जी ने मुख्य किरदार निभाए थे। ये फिल्म 16 सितम्बर 2016 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज़ के एक साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर ट्वीट की। इस तस्वीर में अमिताभ के साथ फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी, शूजीत सरकार के अलावा कई ऐसे लोग दिख रहे हैं जो इस फिल्म से जुड़े थे। अमिताभ बच्चन ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ये पिंक की टीम है, सभी एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं।
अमिताभ के इस ट्वीट पर लोगो उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल महिला प्रधान फिल्म पिंक से जुड़ी जो तस्वीर अमिताभ ने ट्वीट की है उसमें सिर्फ पुरुष सदस्य दिख रहे हैं। इस फोटो में एक भी महिला कलाकार नजर नहीं आ रही। इसी बात पर बिग बी पर लोग सवाल उठाने लगे और दूसरी तस्वीर शेयर करने की बात करने लगे। अमिताभ बच्चन पर उन सवालों की बरसात हो गई जिसमें लोग पूछने लगी कि आखिर पिंक में नजर आ रहीं उन लड़कियों का क्या हुआ। कहां गईं वो सब?