AMU की एडवाइजरी, ‘यूनिवर्सिटी फंक्शन में पहनें काली शेरवानी या कुर्ता’

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने सर शाह सुलेमान हॉल के पुरुष छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को कमरे से बाहर निकलने के समय शॉर्ट ड्रेस और चप्पल नहीं पहनने के लिए कहा है. छात्रों को महत्वपूर्ण मौकों और विश्वविद्यालय के समारोहों में काली शेरवानी पहनने के लिए कहा गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक परामर्श जारी किया है जिसमें एएमयू की ‘मूल परंपराओं’ की सूची हैं. परामर्श में कहा गया है,‘उचित पोशाक में ही छात्रावास से बाहर निकले. कुर्ता और पायजामा तथा चप्पल पहनकर हॉल परिसरों से बाहर नहीं निकले. यही नियम भोजन कक्ष, आम (कॉमन) कक्ष और पठन (रीडिंग) कक्ष के लिए भी लागू होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *