Photo: बिकिनी पहन पूल में नहाने के बाद अब सड़क किनारे ‘चिल’ करती दिखीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन

सिंग इज ब्लिंग, फ्रीकी अली, 2.0 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक फिर से लाइमलाइट में आई हैं। हालांकि, एमी अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि तस्वीरों के चलते सुर्खियों में आई हैं। हाल ही में एमी जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती का जलवा दिख रहा है। एमी ने इंस्टाग्राम पर पूल में नहाते हुए फोटो शेयर किया है। दिलचस्प ये है कि तस्वीरों में एमी पूल में नहाने के बजाए आराम फरमाती नजर आ रही हैं। (All Photos- Instagram)
स्विमिंग पूल में एमी फ्लोटिंग टब में लेटे हुए नेचर की खूबसूरती का लुत्फ ले रही हैं। उन्होंने खुद को कलरफुल एक्सेसरीज से मेकओवर किया है। कलररफुल बिकिनी और कलरफुल जूते भी पहने हुए हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों एमी जैक्सन कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही हैं।
हाल ही में एक तस्वीर शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा – अब घर जाने का समय आ गया है।
उन्होंने कैलिफोर्निया की सड़कों पर भी तस्वीरें खिंचवाई हैं।
पीच कलर की ड्रेस में एमी शेड्स लगाते हुए अपना स्वैग दिखा रही हैं।
एमी जैक्सन की एक खास अदा।
स्टाइलिश अंदाज में एमी जैक्सन।