केरल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पहुंची पत्नी को पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
केरल के त्रिशूर में एक दिल दहला देने वाली घटना में 29 वर्षीय दलित महिला को सरेआम पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. ये जघन्य अपराध खुद पीड़ित महिला के पति ने किया दिल दहलाने वाली यह घटना सरेआम हुई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हो सकता है कि पति ने यह अपराध महिला द्वारा तलाक मांगने पर किया हो. हत्या के बाद से वह फरार है.
मीडीया से प्राप्तरिपोर्ट ने अनुसार , जीतू नाम की महिला सरकार की गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘कुडुम्बश्री’ की बैठक में शामिल होने अपने पिता के साथ आई थी. वहां पहुंचे उसके पति विराज ने अचानक उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. जीतू के पिता जनार्द्धन ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘पंचायत सदस्य और कुडम्बश्री कार्यकर्ता भी घटना के वक्त बैठक में मौजूद थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की. महिला को जलाए जाने के दौरान सभी मूकदर्शक बने रहे.’
उसके पिता ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे अस्पताल ले गए. वह भी बचाने के दौरान झुलस गए. पुलिस ने कहा कि अक्सर झगड़ा होने की वजह से दंपति कुछ समय पहले अलग हो गए थे. दंपति की कोई संतान नहीं है. इनके तलाक की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी. पुलिस को संदेह है कि विराज मुंबई में हो सकता है. पुलिस ने कहा कि छह साल पहले दंपति की शादी हुई थी, लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं है. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं.