अंधेरी रेलवे स्टेशन पर ब्रिज का स्लैब गिरा, 6 जख्मी, रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश, हादसे के बाद हार्बर लाइन बहाल
आज सुबह सात बजे मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी रेलवे स्टेशन पर बने गोखले ब्रिज का स्लैब गिर गया। इस घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा ब्रिज के मलवे के नीचे कई और लोगों के फंसे होने की बात सामने आई थी। हालांकि NDRF की टीम सुरक्षित बचाव अभियान में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है। वहीं हादसे के बाद हार्बर लाइन को फिर से बहाल कर दिया गया है।
घटना पर रेलवे ने बताया कि ‘अंधेरी अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटने के बाद मुंबई में पश्चिमी लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा बंद की कर दी गई।’ तब रेलवे पुलिस फोर्स का स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंच गया था। घटना की वजह से सुबह के वक्त आसपास के इलाकों में जाम लगने की भी खबर मिली थी। किसी भी अप्रिय घटना की देखते हुए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां को वारदात स्थल पर बुलाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के वक्त हुए इस हादसे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही 15 से 20 मिनट की देरी से शुरू हुई। वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जांच के आदेश दिए हैं।
Breakfast was served to about 200 passengers of Train number 12479 Suryanagari Express as restoration near Andheri is going on in full swing. #WRUpdates pic.twitter.com/O2qLhrQyvm
— Western Railway (@WesternRly) July 3, 2018
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मामले में उच्च स्तरीय जां की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जांच में दोषी साबित हुए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
अंधेरी रेल्वे स्थानकावर पादचारी पुल कोसळून पाच प्रवासी जखमी झाल्याची घटना अत्यंत दुर्देवी आहे. या घटनेची उच्चस्तरीय चौकशी करून दोषींवर कडक कारवाई करावी. मुंबईकरांना बुलेट ट्रेनची नाही सुरक्षित लोकल प्रवासाची गरज आहे.#MumbaiBridgeCollapse#GokhaleBridgeCollapsepic.twitter.com/wddNTnPZ63
— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) July 3, 2018