Video: बिजली चोरी पर एक्शन से राजस्थान का ये शख्स इतना भड़का कि विभाग के कर्मचारियों पर तान दी तलवार
राजस्थान के जोधपुर से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा की गई कार्वाई पर एक शख्स इतना भड़क गया कि वह तलवार लेकर बिजली विभाग में घुस गया। नंगी तलवार लहराते हुए वह दप्तर में मौजूद अदिकारियों को धमकाने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्कॉम विजिलेंस ने इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया था। ये अभियान पिछले साल अक्टूबर में चलाया गया था। इस अभियान के तहत कबीर नगर निवासी अब्दुल हकीम के घर भी बिजली मीटर की जांच हुई थी। जांच में अब्दुल हकीम बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था। बिजली चोरी के आरोप में विजिलेंस टीम ने आरोपी पर जुर्माना लगाया। इस जुर्माना राशि के साथ बिजली का बिल इस साल फरवरी में अब्दुल हकीम के घर पहुंचा। बिजली का इतना बिल देख आरोपी चौंक गया। बिल अधिक आने से गुस्साए अब्दुल हकीम तलवार लेकर सुक्रनार सुबह एईएन ऑफिस पहुंच गया। वहां वह तलवार लहराते हुए अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा। अब्दुल हकीम की ये हरकत देख एईएन व अन्य कर्मचारी घबरा गए। किसी तरह से मौका पा कर वहां लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग निकला। जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया। एईएन राकेश शर्मा की तरफ से मामला दर्ज कर आरोपी अब्दुल हकीम को गिरफ्तार किया।
इस पूरी घटना का वहां दफ्तर में मौजूद किसी कर्मचारी ने वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया में भी आया। फिलहाल वीडियो और कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर जोधपुर पुलिस ने अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।